By Saurav Pandey| August 13, 2025

10 Beautiful Poetry by Harivansh Rai Bachchan

Madhushala – The Tavern

“मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवला, ‘किस पथ से जाऊँ?’ असमंजस में है वह भोलाभाला, अलग-अलग पथ बतलाते सब, पर मैं यह बतलाता हूँ — ‘राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला।'”

Image: Canva

Agneepath – The Path of Fire

“वृक्ष हों भले खड़े, हों घने, हों बड़े, एक पत्र छहाँ भी मांग मत, मांग मत, मांग मत, अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!”

Image: Canva

Koshish Karne Walon Ki Kabhi Haar Nahi Hoti

“लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”

Image: Canva

Nisha-Nimantran – Invitation to the Night

“आज न दीप जलाओ, निशा को निमंत्रण दो, आज अंधेरे से बातें कर लें, आज अकेले रह लें।”

Image: Canva

Bina Maange Moti Mile

“बिना मांगे मोती मिले, बिना मांगे द्वार खुले, बिना मांगे मिले, तो क्या मांगने का मोल रहे?”

Image: Canva

Mrityu Aur Prem – Death and Love

“मृत्यु तुम्हारा नाम नहीं, तुम तो प्रेम की परिभाषा हो, तुम्हारे आगोश में जीवन का अंतिम उत्सव मनता है।”

Image: Canva

Suraj Aur Andhera – The Sun and the Darkness

“सूरज कभी अंधेरे से नहीं डरता, अंधेरा हो, तो सूरज उग आता है।”

Image: Canva

Jeevan Ki Aapadhapi Mein – In the Rush of Life

“जीवन की आपाधापी में, कब वक्त मिला कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ जो किया, कहा, माना, उसमें क्या बुरा भला।”

Image: Canva

Ekant Sangeet – Solitary Music

“एकांत के संगीत में जब तनहा बैठता हूँ, तब लगता है मुझसे कोई बातें करता है।”

Image: Canva

Main Aur Mera Saya – Me and My Shadow

“मैं चलता हूँ, वह भी चलता है, मैं रुक जाऊँ, वह भी रुक जाता है, क्या मैं हूँ वह, या वह है मैं, यह सोचता हूँ और मुस्कुराता है।”

Image: Canva

Next: 10 Timeless Kalidasa Quotes for Poetry Lovers
Thanks For Reading !
Find out More